गिरिडीहः राशन दुकान में गैस रीफिलिंग के दौरान बुधवार को आग लग गई. आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया. इसकी चपेट में आकर दुकान के पास खड़े दो युवक झुलस गए. इस बीच सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इधर, घायल युवकों को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया. इस बीच पहुंची फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह में मो. हाजी अंसारी की दुकान है. इस दुकान में राशन (किराना) का सामान बेचा जाता है. बताया जाता है कि दुकान में गैस सिलेंडर की रीफिलिंग भी की जाती है. इसके अलावा पेट्रोल भी बेचा जाता है. बुधवार शाम को गैस रीफिलिंग के दौरान अचानक आग लग गई. जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
इधर आग की चपेट में आकर सिलेंडर में विस्फोट हो गया आग और आग की लपटों की चपेट में आकर दुकान के पास खड़े दो युवक झुलस गए. वहीं आग की चपेट में आने से दुकान का सामान जल गया.इस दुकान से सटी मो. अमजद की दुकान में भी आग लग गई. हालांकि हालांकि दुकानदार का कहना है कि गैस रीफिलिंग के कारण नहीं शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
इधर दुकान में आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जानकारी मिलने पर डीएसपी संजय राणा, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के साथ दमकल की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि जिस दुकान में आग लगी, वह इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है. अभी रमजान का समय चल रहा है और शाम को इफ्तार के लिए लोगों की भीड़ भी बाजार में थी. अगर आग और भड़कती तो बड़ा हादसा हो सकता था.