Joharlive Desk
छपरा। बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के केसरी गांव में बारात समारोह में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को देखकर देर रात केसरी गांव निवासी सत्येन्द्र तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र रोहित तिवारी तथा उसका मित्र रामदास राय का 27 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार राय उर्फ चीनी घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक सुनसान जगह पर अपराधियों ने युवकों को गोली मार दी। इस घटना में रोहित तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मनोरंजन कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को जब उसके परिजन इलाज के लिये छपरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मनोरंजन भी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल बिहार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।