सारण : बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां परसा के मस्तीचक में चल रहे 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में अचानक भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान भाड़ी भीड़ होने की वजह से कुछ महिलाएं दब गईं. इनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल बताई जा रही हैं.

एक दिन पहले महायज्ञ में पहुंचे थे राज्यपाल

बता दें कि इसी महायज्ञ एवं आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए एक दिन पहले गुरुवार को राज्यपाल पहुंचे हुए थे. यह महायज्ञ तीन-चार दिनों से चल रहा है. आज इसका समापन है. इस मौके पर महायज्ञ में शामिल होने के लिए काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

इसे भी पढ़ें : नशे के लिए सांप का जहर, विदेशी लड़कियाें वाली रेव पार्टी का खुलासा…बुरे फंसे बिग बॉस फेम एल्विश यादव, पांच गिरफ्तार 

मृतक दोनों महिलाएं औरंगाबाद जिले की, घायलों की भी हुई पहचान

मृतकों में औरंगाबाद जिले के दाऊद नगर निवासी राम प्यारे राम की पत्नी 56 वर्षीया रामकली देवी व कनाप गांव निवासी मोती बैठा की पत्नी 62 वर्षीया पार्वती देवी शामिल हैं. घायलों में आरा जिले के सुरेश तिवारी की पत्नी गीता देवी, औरंगाबाद के राजाराम साह की पत्नी माछी देवी, स्व प्रकाश साह की पत्नी फूल कुमारी देवी, दरभंगा जिले के पुतुल झा की पत्नी रामा देवी व वीरेंद्र मिश्र की पत्नी बुची देवी बताई गई हैं. ये सभी पीएमसीएच रेफर कर दी गई हैं.

मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम अमन समीर व एसपी डॉ गौरव मंगल मौके पर पहुंचे हुए हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी डा.गौरव मंगला ने बताया कि गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर सहूलियत देने की पूरी व्यवस्था है. मृत दोनों महिला श्रद्धालु वृद्ध थीं. घटना की जांच और आवश्यक कार्रवाई के साथ सुविधा को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में पुलिस प्रशासन सक्रिय है.

Share.
Exit mobile version