चतरा । चतरा जिला में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पहला मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पुरानी जमीनी रंजिश में बालेश्वर भुइयां नामक पाहन की गोली मारकर हत्या कर दी।
राजपुर थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव की घटना है। गांव के ही तीन लोगों पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी विकास पासवान। शव को कब्जे में लेकर लाया राजपुर थाना। पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को लाया जा रहा सदर अस्पताल।
परिजनों के बयान के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस।
वहीं, दूसरी घटना लावालौंग क्षेत्र की है। यहाँ पर लावालौंग थाना क्षेत्र निवासी बिक्रम रजक को गोली मार कर हत्या कर दी गई। शव को मुख्य चौक स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास छोड़कर भागे अपराधी।
मृतक विक्रम रजक ने जिला परिषद चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था। मौके पर पहुंची पुलिस। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।