गिरीडीह : गिरीडीह पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रहे मवेशियों से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है. दोनों ट्रकों में कुल 85 मवेशी (बछड़ा) ठूंस-ठूंस कर लोड किए हुए थे. मौके पर दोनों ट्रकों के चालक सहित कुल 8 लोगों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सूचना मिली कि कोडरमा की ओर से बिरनी के तरफ होकर धनबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर अवैध तरीके से पशुओं को ट्रक में लोडकर ले जय जा रहा है.
उक्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस की टीम के द्वारा माखमारगो गाँव के पास वाहन चेंकिग के दौरान दलांगी-बंगराकला की ओर से एक ट्रक जाता दिखाई दिया, जिसे रोका गया परंतु ड्राइवर ने ट्रक को रोकने के बजाय ट्रक को को बढ़ाकर भगाने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उस ट्रक को मंझिलाडीह के पास उक्त ट्रक को रोका.
वाहन की जाँच के क्रम में ट्रक में मवेशियों को पाया गया. उसी के ठीक कुछ ही देर बाद उसी रास्ते पर गाम-माखमारगो के तरफ से एक और ट्रक आते दिखाई दिया, जिसे भी जाँच करने पर उसमें भी मवेशी बरामद किए गए. दोनों ट्रक में लदे जानवरों के कागजात मांगने पर कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन एवं जानवरों को जब्त कर लिया. मौके पर धरे गए चालकों व अन्य पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एवं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बरामद कुल 85 मवेशियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से मधुबन गौशाला में सुपूर्द कर दिया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.