गिरीडीह : गिरीडीह पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रहे मवेशियों से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है. दोनों ट्रकों में कुल 85 मवेशी (बछड़ा) ठूंस-ठूंस कर लोड किए हुए थे. मौके पर दोनों ट्रकों के चालक सहित कुल 8 लोगों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सूचना मिली कि कोडरमा की ओर से बिरनी के तरफ होकर धनबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर अवैध तरीके से पशुओं को ट्रक में लोडकर ले जय जा रहा है.
उक्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस की टीम के द्वारा माखमारगो गाँव के पास वाहन चेंकिग के दौरान दलांगी-बंगराकला की ओर से एक ट्रक जाता दिखाई दिया, जिसे रोका गया परंतु ड्राइवर ने ट्रक को रोकने के बजाय ट्रक को को बढ़ाकर भगाने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उस ट्रक को मंझिलाडीह के पास उक्त ट्रक को रोका.
वाहन की जाँच के क्रम में ट्रक में मवेशियों को पाया गया. उसी के ठीक कुछ ही देर बाद उसी रास्ते पर गाम-माखमारगो के तरफ से एक और ट्रक आते दिखाई दिया, जिसे भी जाँच करने पर उसमें भी मवेशी बरामद किए गए. दोनों ट्रक में लदे जानवरों के कागजात मांगने पर कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन एवं जानवरों को जब्त कर लिया. मौके पर धरे गए चालकों व अन्य पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एवं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बरामद कुल 85 मवेशियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से मधुबन गौशाला में सुपूर्द कर दिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम :
- चालक नन्दे कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता-स्व० श्री यादव, सा०-लाखबतविगहा, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा (बिहार)
- उप-चालक कुन्दन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता-इन्द्रदेव यादव, सा०-चमरडीहा, थाना-राजगीर, जिला-नालन्दा (बिहार)
- मो० शम्स तबरेज, उम्र 38 वर्ष, पिता-स्व० ईस्लाम कुरैशी, ग्राम-हरिहरगंज, थाना-नासरीगंज, जिला-रोहतास (बिहार)
- सरफराज आलम, उम्र 32 वर्ष, पिता-स्व० जलील कुरैशी, ग्राम-हरिहरगंज, थाना-नासरीगंज, जिला-रोहतास (बिहार)
- चालक- छोटु यादव, उम्र 37 वर्ष, पिता- स्व० बिन्दा यादव, स्थाई पता-ग्राम-गिरियक, थाना-गिरियक, जिला-नालन्दा, वर्तमान पता-सेक्टर 09 खटाल थाना हरला, जिला-बोकारो
- श्रवण यादव, उम्र 32 वर्ष, पिता-प्रभु यादव, सा०-अतवरबिगहा, थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा
- इन्द्रदेव प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, पिता-राजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्राम-थानुविगहा, थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा (बिहार)
- शैलेन्द्र कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता-द्वारिक पासवान, ग्राम झमटा, थाना-सारे, जिला-नालन्दा (बिहार)
जब्त सामानों की विवरण :
- ट्रक सं०- जे०एच०-09-बी०डी०-9223
- ट्रक स०- जे०एच० 04 एल0-9967
- दोनों ट्रक पर लोड कुल-85 जानवर (सभी जानवर बछडा है, जिसकी उम्र करीब 03-04 वर्ष की होगी)