Latehar : सोमवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि NH-22 पर स्थित बरनी यादव पेट्रोल पंप के पास दो हाईवा की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे चालक को गंभीर चोटें आई है. यह घटना लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान केरेडारी निवासी मोहम्मद सोहैल अंसारी के रूप में हुई है, जबकि घायल चालक की पहचान मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है. उसे बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
JCB और हाइड्रा मशीन की ली गई मदद
सूत्रों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों हाईवा के परखच्चे उड़ गए. मृतक चालक सोहैल का बॉडी हाईवा में फंस गया था, जिसे JCB और हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया.
जानें कैसे हुआ था हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब एक हाईवा कोयला लेकर केडी पांडु से टोरी साइडिंग की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा वाहन खाली होकर टोरी साइडिंग से केडी की ओर लौट रहा था. इस बीच दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जूटी है.
Also Read : SC से राहुल गांधी को बड़ी राहत… जानें क्या
Also Read : धरा गया, नहीं तो टपा लेता बिजली मीटर का पैनल
Also Read : RG Kar Case में उम्रकैद या फां’सी? कोर्ट लाया गया दोषी
Also Read : PNB में चोरों ने की सेंधमारी की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ
Also Read : अमेरिका में आज से फिर ट्रंप सरकार, जानें ओथ सेरेमनी में क्या होगा खास
Also Read : उग्रवादियों के झांगुर गुट के साथ पुलिस की मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Also Read : RU में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बहाली, पांच विषयों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज