सीवान : सीवान में रफ्तार का कहर बरपा है, जहां सीधी टक्कर में दो ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक में फंसे एक ड्राइवर को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. उसके दोनों पैर ट्रक में फंस गए थे, जिसे गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, हादसे में खलासी भी घायल हो गया है, दोनों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, दरौंदा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है. एनएच- 531 पर दो ट्रकों मे हुई जबरदस्त टक्कर में चालक बुरी तरह ट्रक में फंस गया, जिसे गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया. इस हादसे में चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हैं. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक अरविन्द कुमार का दोनों पैर ट्रक में फंस गया था, जिसे गैस कटर से काट कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए घायल को अस्पताल भेजा गया. वहीं, उपचालक गुडू कुमार भी इस हादसे हादसे में घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे ट्रक का चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर घायलों को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
इसे भी पढ़ें : टीओपी के कमरे में मिला हवलदार का शव…सुनें क्या बोल रहे एसडीपीओ