लातेहार, झारखंड: झारखंड में लगातार बारिश के कारण लातेहार जिले का महुआडांड़ स्थित लोध फॉल उफान पर है और जलप्रपात ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. हाल ही में, बालूमाथ के दो पर्यटक लोध जलप्रपात के बेहद करीब पहुंच गए और अचानक बढ़े जलस्तर के कारण मुश्किल में फंस गए.

पर्यटक जलप्रपात के बेहद करीब पहुंचे दोनों पर्यटक सुरक्षा कर्मियों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए जलप्रपात के बहुत करीब चले गए। अचानक जलस्तर बढ़ जाने पर वे तेज बहाव के बीच फंस गए और जान बचाने के लिए ऊंचे पत्थर पर चढ़ गए.

सुरक्षाकर्मियों ने की कठिनाइयों के बावजूद सफल बचाव सुरक्षा कर्मियों को स्थिति की गंभीरता का पता चलने पर जेटीडीसी के कर्मी मनोज मिंज, दिलीप तिर्की, एडवर्ड तिर्की, और अशोक तिर्की मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पर्यटकों ने सुरक्षाकर्मियों का किया धन्यवाद सुरक्षित बाहर आने के बाद, युवकों ने सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद किया। मानसून के दौरान लोध जलप्रपात के दृश्य देखने के लिए सैकड़ों पर्यटक आते हैं, लेकिन कई बार सुरक्षाकर्मियों की अनदेखी करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं.

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात हैं कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि वे हर संभव सहायता प्रदान करते हैं, लेकिन पर्यटक अक्सर उनकी बात नहीं मानते और अपनी जान जोखिम में डालते हैं. सुरक्षाकर्मियों का कर्तव्य है कि वे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, लेकिन पर्यटकों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए.

Share.
Exit mobile version