Bihar : आज (बुधवार) सुबह NH 27 मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिससे इस हादसे में एक शिक्षक दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के समिप सुरसर नदी के पास हुआ. तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक दंपत्ति की पहचान कृष्ण मोहन चौधरी और उनकी पत्नी फूल कुमारी के रूप में हुई है. मृतका फूल कुमारी टेंगरी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका थीं. बताया जा रहा है कि दंपत्ति अपने बेटे को गाड़ी पर बैठाने के लिए भीमपुर थाना चौक पहुंचे थे, जब यह हादसा हुआ. पिकअप वैन ने उन्हें अचानक पीछे से टक्कर मार दी और घटना स्थल से फरार हो गया.
हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने NH 27 को जाम कर दिया और बॉडी को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और टक्कर मारकर भाग जाने वाले वाहन की बरामदगी की मांग करने लगे. सड़क जाम होने के कारण सिमराही और फारबिसगंज जाने वाली वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिससे यात्री परेशान हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने में जुट गई है और वाहन की पहचान के लिए जांच कर रही है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं, ताकि जाम की समस्या का हर निकल सके.
Also Read : रांची से गायब दोनों बहनें कर्नाटक में मिली, कब लौटेगी… जानें