चाईबासा: हॉर्टिकल्चर कॉलेज के 2 छात्र रविवार सुबह संजय नदी में बह गए हैं. दोनो छात्रों की खोज की जा रही है, मगर अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. छात्रों का नाम राजन कुमार सिंह और सचिन कुमार किस्कू हैं. राजन कुमार सिंह चतरा का और सचिन कुमार सिंह किस्कू दुमका का रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह हॉर्टिकल्चर कॉलेज के 8-10 छात्र घूमने के लिए संजय नदी की ओर गए थे. मस्ती करने के दौरान छात्र सेल्फी लेने के उद्देश्य संजय नदी में उतर गए. इसी क्रम में अचानक 2 छात्र नदी के बहाव में बह गए. दोनों छात्रों को बहता देख बाकी सभी तुरंत नदी से बाहर आ गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग पहुंचे और नदी में उतर कर दोनों बच्चों की खोज शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी दोनों का कुछ पता अभी तक नहीं चल पाया है.
मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पांड्राशाली गोपी के प्रभारी राउतु उरांव मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि 2 छात्रों के संजय नदी में बहने की सूचना मिली है. ग्रामीण गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया जा रही है.