पलामू: ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा देने उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे दो छात्रों की मौत हो गयी. नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हुई है. घटना सोमवार की सुबह अस्सी पुलिस चौकी घाट वाराणसी की बतायी जा रही है. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं एनडीआरएफ के सहयोग से दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना छात्रों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों छात्र अपने-अपने घर की इकलौती संतान थे.
जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही की वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से दोनों छात्रों की मौत हो गई. सोमवार की सुबह अस्सी पुलिस चौकी घाट पर ये हादसा हुआ है. स्थानीय गोताखोरों एवं एनडीआरएफ के सहयोग से दोनों छात्रों का शव बरामद किया गया. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वो वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर देर रात बराही पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार बराही गांव निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह (18 वर्ष) और विपिन कुमार सिंह का पुत्र अमन कुमार सिंह (18 वर्ष) दोनों 10 मार्च को बराही गांव से वाराणसी परीक्षा देने गए थे. 12 जून को परीक्षा देने के बाद आज (सोमवार) की सुबह दोनों वाराणसी के अस्सी घाट पर स्नान करने गए थे. नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में डूब गए. बताया जाता है कि प्रियांशु कुमार के पिता संजय कुमार सिंह नोएडा उत्तर प्रदेश में रहते हैं, जबकि अमन के पिता आर्मी में हैं. दोनों अपने-अपने घर की इकलौती संतान थे. घटना की खबर सुनकर दोनों लड़कों के घर में मातम है.