गुमला: झारखंड के गुमला जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ गुमला पुलिस ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की हैं. पुलिस ने ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजा कॉलोनी गुमला निवासी मोहम्मद शाहनवाज खान और मोहम्मद अकील अहमद के रूप में हुई हैं.
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को एसपी के माध्यम से एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि आजाद बस्ती स्थित एक जर्जर मकान में कुछ लोग ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं और वहीं से इसका कारोबार भी चल रहा हैं. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 16 ग्राम ब्राउन शुगर और 1000 रुपये नकद बरामद हुए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस को 23 ग्राम ब्राउन शुगर मिली.
Also Read : रांची बड़ा तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का बॉडी, जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संकल्प लिया है, क्योंकि जिले में ब्राउन शुगर का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, और इसका खासा प्रभाव युवा वर्ग पर पड़ रहा हैं.
Also Read : झारखंड के मौसम में आज बदलाव, ठंड बढ़ने की संभावन