Joharlive Desk
जमुई: बिहार में जमुई जिले के आदर्श थाना जमुई क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने यहां बताया कि कई दिनों से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी।
सूचना के आधार पर जमुई शहर के पुरानी बाजार भुखड मुहल्ला स्थित दो घरों में छापेमारी की गयी। इस दौरान छोटू कुमार के घर की छत से 39 लीटर विदेशी शराब और 21 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि बबलू कुमार राम के घर से 59 लीटर विदेशी शराब और 15 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है।
श्री ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर छोटू कुमार और बबलू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।