चतरा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधर पर दो तस्कर को 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर दतुआ जंगल चतरा, हजारीबाग के मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान एसपी साइन मोटरसाइकिल के डिक्की से 18 ग्राम ब्राउन सुगर, 2040 रुपया नगदी, तीन एंड्रॉयड फोन जब्त किया गया है. तस्करों की पहचान शेरघाटी थाना चापी के निवासी सौरभ कुमार दांगी वर्तमान में चतरा सदर थाना के लोवागडा एवं कृष्ण कुमार दांगी सदर थाना के लोवागडा का रहने वाला बताया जाता है.
इस छापेमारी दल में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर, अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा एवं जिला बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: हुसैनाबाद में सात सड़कों के निर्माण मे खर्च होंगे 17 करोड़