Joharlive Desk
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में आग से झुलसकर दो बहनों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सैदाबाद गांव निवासी काजल कुमारी (15) और उसकी बहन विभा कुमारी (06) शनिवार की रात झोपड़ी में में सो रही थी तभी दीये से निकली चिंगारी से आग लग गयी। इस दुर्घटना में दोनों बहनों की झुलसकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।