रामगढ़: जिले के माण्डु वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र स्थित टाटा डीएवी स्कूल ग्राउण्ड के चेंजिंग-सह-स्टोर रूम से लाखो रूपये के समान अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संदर्भ में माण्डु बेस्ट बोकारो थाना में अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया. घटना के बाद रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी अभियान चलाया गया.
रामगढ़ एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल के द्वारा सोम कुमार उर्फ बजरंगी, जाहिद खान उर्फ मुन्ना, मंजुर खान को हिरासत में लिया गया. पुछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया. वहीं अभियुक्त के निशानदेही पर टाटा डीएवी स्कूल ग्राउण्ड के चेंजिंग-सह-स्टोर से चोरी गयी सभी समान को बरामद किया गया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.
वहीं दूसरी एक और आरोपी एयरटेल कम्पनी के चालक शशिकांत करमाली को हिरासत में लिया गया. पुछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा उक्त काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर चोरी की गई समान को बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: NIA की टीम पर हुए हमले को लेकर सीएम ममता का पलटवार-‘लोगों ने वही किया, जो उन्हें करना चाहिए था’