भागलपुर : भागलपुर जिले में बिजली विभाग के दो पूर्व एसडीओ पर गबन और नाजायज वसूली के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गई हैं. एक एसडीओ के वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई हैं, जबकि दूसरे एसडीओ के वेतन वृद्धि पर रोक सहित गबन राशि की वसूली का निर्देश जारी किया गया हैं. यह कार्रवाई नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के पूर्व सहायक अभियंता कन्हैया प्रसाद और आशीष कुमार के खिलाफ की गई हैं.
2.45 लाख रुपये की क्षति का मामला
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) को कन्हैया प्रसाद की वजह से 2 लाख 45 हजार 524 रुपये की राजस्व क्षति हुई हैं. कन्हैया प्रसाद और आशीष कुमार पर यह आरोप हैं कि उन्होंने बिजली चोरी के मामलों को दबाया और नाजायज वसूली की.
बिजली चोरी मामले में मिली अनियमितता
पहला मामला भागलपुर के सराय इलाके के श्रवण बाजोरिया का हैं, जिनकी पत्नी के नाम से बिजली कनेक्शन हैं. पूर्व एसडीओ कन्हैया प्रसाद ने इस परिसर का निरीक्षण किया और टैंपर्ड मीटर को कंपनी के नियमानुसार उपभोक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई किए बिना नाजायज वसूली की. मीटर की जांच के दौरान मीटर का टर्मिनल जला हुआ पाया गया और डिसप्ले में कुछ भी नहीं दिख रहा था. बावजूद इसके, कन्हैया प्रसाद ने जानबूझकर वास्तविक तथ्यों को छिपा लिया.
पुलिस और विभाग की जांच जारी
इन गंभीर आरोपों के बाद अब पुलिस और विभागीय जांच जारी हैं, और दोनों पूर्व एसडीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही हैं. विभाग ने इस मामले में वसूली की गई राशि की वसूली का निर्देश जारी कर दिया हैं.
Also Read : सिकंदरपुर और ब्रह्मपुरा किला चौक रोड पर चलने से पहले जानें ये जरूरी जानकारी, लेटेस्ट अपडेट