JoharLive Desk

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को दो इनामी नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने एनकांउटर में मार गिराया है। दंतेवाड़ा पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी तभी किरंदुल थाना क्षेत्र के कुट्रेम गाँव के पास के जंगलों में शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हुई।
उन्होंने बताया कि जब गोलीबारी रोकी गई तब वे अंधेरे का फायदा उठाते हुए घने जंगलों में भाग गए। पल्लव ने कहा कि मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान दो शव बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सलियों की पहचान मलंगीर क्षेत्र समिति के सदस्य लच्छू मंडावी और पोदिया के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम था। मौके से दो हथियार बरामद हुए हैं। जिनमें एक विदेशी निर्मित 9 मिमी पिस्तौल और एक 12 बोर राइफल है।

उन्होंने कहा कि पिस्तौल पर मेड इन इटली अंकित है और हथियार के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 23 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा के घने जंगलों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अप्रैल में हुए एक नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या हो गई थी। जिसके बाद अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लिए आरक्षित इस सीट पर चुनाव होने हैं।

Share.
Exit mobile version