बोकारो : गोमो तेलो रेल लाइन के तेलो स्टेशन से करीबन ढेड़ किलोमीटर के दूरी पर दांदूडीह के समीप पोल संख्या सी-8/5 ओर सी-8/7 के बीच मे दो रेलवे ट्रेक मेन (पेट्रोलिंग मेन) ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनो की मौत हो गयी. तेलो स्टेशन मास्टर के द्वारा गैंग मेन इंचार्ज एवं जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई.

घटना की सूचना मिलने पर वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ चंद्रपुरा रंजीत कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लगभग 3:45 बजे सूचना मिलने के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद दोनों कर्मी का शव छत विक्षत पड़ा हुआ था. साथ ही कहा कि घटना इस्लामाबाद हटिया एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18623 की चपेट में आने से दोनों ट्रैक मेन रेल कर्मी की मौत हो गयी. ड्यूटी के रिकॉड के आधार पर दोनों की पहचान किया गया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात्रि को 10 बजे से मोहन कुमार शर्मा 40 वर्ष एवं राहुल कुमार उम्र 28 वर्ष दोनो पेट्रोलिंग गस्ती में ड्यूटी कर रहे थे. दोनों कर्मी राहुल कुमार और मोहन कुमार बिहार के थे. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन की दी गयी.

इसे भी पढ़ें: 397 करोड़ की 26 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे पीएम, 14 अमृत स्टेशनों का होगा कायाकल्प

 

 

Share.
Exit mobile version