कोडरमा । कोडरमा-गया रेल खंड के गुरपा रेलवे स्टेशन पर 26 अक्टुबर को बेपटरी हुई मालगाड़ी का मलबा हटाने के क्रम में गुरुवार को दो रेल कर्मियों की क्रेन से दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान धनबाद लोको शेड के धनंजय कुमार व आरा के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में की गई। वहीं इस घटना में पटना के फतुहा निवासी रेलकर्मी मृग भूषण घायल हो गए है। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों के मुताबिक क्रेन में तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। इधर, सूचना मिलने पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम गुरपा स्टेशन पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
मौके पर उन्होंने मृतक और घायल रेलकर्मी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 26 अक्टूबर को कोडरमा गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी की 53 बोगियां बेपटरी हो गई थी। मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से तकरीबन 56 घंटे तक हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर रेल परिचालन ठप्प रहा था। रेल पटरी पर बिखरे मालगाड़ी के बेपटरी हुए डब्बों और कोयले को हटाकर इस रूट पर रेल परिचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन घटना के बाद से हादसे वाले स्थल से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी था।