रांची/नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंडल के दो रेलकर्मियों सुरेंद्र कुमार सिंह, सहायक सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (परियोजना), मनुज कुमार, हेड कांस्टेबल/रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ), रांची को उत्कृष्ट कार्य के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार – 2023 प्रदान किया गया.
सुरेंद्र कुमार सिंह, सहायक सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (परियोजना) ने रांची मंडल के नक्सल प्रभावित लेटेम्दा और झिमरी स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को स्थापित करने में अनुकरणीय नेतृत्व, सावधानीपूर्वक योजना और त्रुटिहीन निष्पादन कर समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया.
वहीं, मनुज कुमार, हेड कांस्टेबल/रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ), रांची में कार्यरत हैं. रांची स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक ऑन ड्यूटी टीटीआई फिसल गये. कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और टीटीआई की जान बचाई तथा डयूटी के दौरान अपनी सजगता एवं कर्मठता दिखाई.
दिल्ली में शील्ड प्रदान किया
8वां रेलवे सप्ताह केंद्रीय समारोह – अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023 के अंतर्गत भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार और क्षेत्रीय रेलवे और पीएसयू को विशेष क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान की. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड हासिल की है. अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक और नवीन कुमार, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर ने दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शील्ड प्राप्त की.
100 कर्मचारियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान, दक्षिण पूर्व रेलवे से 10 तथा पूरे भारतीय रेल से 100 रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और जोनल रेलवे और पीएसयू को 21 शील्ड प्रदान की गईं. इस अवसर पर रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा और रेलवे बोर्ड के सदस्य, सभी क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधक और रेलवे की उत्पादन इकाइयों और रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुख भी उपस्थित थे.