बोकारो : इस साल मॉनसून शुरू होने के बाद पहली बार मंगलवार को तेनुघाट डैम के दो रेडियल गेट खोले गए. शाम 6 बजे तक दामोदर नदी स्थित तेनुघाट जलशय का पानी लगभग 854.25 फीट बढ़ने की संभावना जताई गई है, जिसे देखते हुए जलाशय के दो रेडियल गेट खोले गए हैं. बता दें कि जलाशय की क्षमता 865 फीट है, लेकिन वर्तमान में 852 फीट ही पानी रखा जाता है. 882 फीट खतरे की निशानी बताई गई है. इस संबंध में सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश एवं डैम के पिछले भाग से अधिक पानी आने के कारण सुरक्षा को देखते हुए तत्काल दो गेट खोले गए हैं.

नदी किनारे रहने वालों को किया अलर्ट

उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जाएंगे. वहीं, दामोदर नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा चुका है. इधर, दो गेट खोले जाने के बाद नदी में पानी का बहाव लगभग 6751.56/191.37 क्यूसेक/क्यूबीक मी प्रति सेकेंड हो गया है. नदी में जाने वालों को हिदायत दी गई है कि अपने जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी में ना जाए, जिससे कोई नुकशान हो.

Share.
Exit mobile version