हजारीबाग। पुलिस ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एसपी मनोज रतन चौथे की मॉनिटरिंग टीम के पिछले एक सप्ताह से जारी ऑपरेशन के दौरान टीपीसी का रीजनल कमांडर दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ एक और टीपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य बबलू रविदास की भी गिरफ्तारी की गई है।
एसपी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों उग्रवादी 15 लाख के इनामी हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके दस्ता के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही इनकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर अलग अलग पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों उग्रवादी पाकुड़ शिकारीपाड़ा होते हुए स्विफ्ट एवं स्कॉर्पियो से तारापीठ जा रहे थे। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को थी। गठित टीम के द्वारा इनके चालक एवं तीन अन्य सदस्यों को भी पकड़ा गया है। इस टीम में से दिनेश राम, बबलू रविदास और मनोज मुंडा नाम के उग्रवादी भागने में सफल रहे थे। पुनः पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़कागांव के झिकझोर स्कूल में दिनेश राम और बबलू रविदास छुपे हुए हैं। तभी पुलिस की टीम ने जाकर इनकी गिरफ्तारी कर ली।