धनबाद. झारखंड के धनबाद में जेल की सुरक्षा को चुनौती देते हुए शुक्रवार सुबह दो विचाराधीन बंदी फरार हो गये. जेल प्रशासन मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फरार बंदी अंकित रवानी और देवा भुइयां पोक्सो एक्ट के दो अलग-अलग मामले में जेल बंद थे. अंकित रवानी केंदुवाडीह का रहने वाला है, वहीं देवा भुइयां लोयाबाद थानाक्षेत्र का रहने वाला है.

वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि देवा भुइयां की गिरफ्तारी साल 2020 के अगस्त महीने में हुई थी.दोनों एक साथ जेल से फरार हो गये. जेल प्रशासन को इसकी जानकारी तब मिली, जब बंदियों की हाजिरी लगाई जा रही थी. दोनों वार्ड से गायब थे. दोनों की खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला.

जेल प्रशासन इस में सुराग के लिए जेल में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रहा है. जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विचाराधीन बंदी अंकित रवानी तथा देवा भुइयां जेल से फरार हुआ है. कैसे और कब भागे, इसकी छानबीन चल रही है. जेल में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पूरी पड़ताल के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकेगा. जेल प्रशासन की सूचना पर दोनों विचाराधीन बंदियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

साल 2019 में अंकित रवानी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा था और 2020 अक्टूबर महीने में देवा भुइयां जेल आया था. इनमें से एक केंदुआ का जबकि दूसरा झरिया का रहनेवाला है. अधीक्षक ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Share.
Exit mobile version