रांची : राजधानी में तालाबों को बचाने के अलावा उसे संवारने का भी काम रांची नगर निगम कर रहा है. इस कड़ी में शहर के दो तालाबों का ब्यूटीफिकेशन किया जाना है. जिसके लिए 2 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक खर्च करने की योजना है. इस राशि से तालाब की गहराई बढ़ाने के साथ सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा. जिससे कि तालाब में पानी का लेवल बढ़ेगा. वहीं त्योहारों के दौरान व्रत करने वालों को परेशानी नहीं होगी. बता दें कि एजेंसी को तालाबों का काम 270 दिनों में पूरा करना होगा.
इसे भी पढ़ें : नक्सलवाद मानवता के लिए अभिशाप, जड़ से खत्म करेगी सरकार : अमित शाह
हाईकोर्ट की फटकार के बाद निगम रेस
रांची नगर निगम ने शहर के एक दर्जन से अधिक तालाबों का जीर्णोधार कराया है. इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए है. जिसके तहत तालाबों की बाउंड्री कराने के साथ ही सीढ़ियों का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा वहां पर लाइट के भी इंतजाम किए गए है. फिलहाल वार्ड नंबर 1 स्थित भीठा तालाब के लिए 1,44,06,414 और वार्ड 3 स्थित एदलहातू तालाब के लिए 1,04,46,535 रुपए निर्धारित है. इस राशि से तालाबों की सूरत बदल जाएगी. बताते चलें कि हाईकोर्ट ने राजधानी के जलस्रोतों को बचाने को लेकर रांची नगर निगम को फटकार लगाई है. वहीं अतिक्रमण मुक्त कराते हुए इसका संरक्षण करने का आदेश दिया है.