उधमपुर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर से एक बुरी खबर है, जहां सोपोर के दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत हो गई है. सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस स्टेशन रैंबल को सूचना मिली कि विभागीय वाहन में एसटीसी तलवाड़ा की ओर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जांच से पता चला है कि यह मामला सहकर्मी द्वारा गोली मारने और आत्महत्या का है. फिलहाल, घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की तहकीकात की जा रही है.
वैन में मिले दोनों शव
पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. दोनों पुलिस वालों के शव पुलिस वैन में मिले हैं. पुलिस विभाग ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और इससे जुड़े हर पहलू की गहराई से पड़ताल की जा रही है. यह घटना जीरो मोड रैंबल में काली माता मंदिर के पास हुई है. मृतकों के नाम समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाए थे.
क्या कहा उधमपुर एसएसपी ने
मामले में उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया कि घटना सुबह 6.30 बजे हुई. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के मुताबिक यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया है. घटना में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है. शवों को पोस्टमॉर्टम समेत अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा.
https://x.com/ANI/status/1865597067370123448
Also Read: रांची में विधानसभा सत्र से पहले ही लगी निषेधाज्ञा, पक्ष-विपक्ष दोनों की है पूरी तैयारियां