जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बाराद्वारी में विगत 18 अप्रैल 2025 की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी विनोद अग्रवाल की फर्नीचर दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस घटना में दुकान का शटर और शीशे का गिलास क्षतिग्रस्त हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसकी अगुवाई पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जा रही थी। सीतारामडेरा थाना पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही थी।
जांच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देवनगर साव लाइन निवासी पिंटू साव से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पिंटू साव ने खुलासा किया कि घटना की रात उसके पड़ोसी भोला ठाकुर के विवाह समारोह के अवसर पर बारात निकाली जा रही थी, जिसमें उसके साथी विपुल सिंह, अभिषेक पांडेय और मंटू साव भी शामिल थे। बारात प्रस्थान से पूर्व न्यू बाराद्वारी क्षेत्र में स्थित गरीबो पान दुकान के पास बारातियों के साथ नृत्य करते समय विपुल सिंह ने उसे एक देशी पिस्तौल थमाया था, जिसमें छह राउंड गोलियां भरी हुई थीं। पिस्तौल को उसने अपनी कमर में खोंस लिया था।
डांस के दौरान विपुल सिंह ने उससे पिस्तौल वापस लिया और अपनी गाड़ी के पास जाकर हवा में फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पिंटू साव ने पुनः पिस्तौल और बची हुई गोलियां विपुल सिंह से ले ली थीं। अगले दिन, पुलिस की सक्रियता को देखते हुए डर के मारे पिंटू साव ने उक्त पिस्तौल और पांच जिंदा गोलियां अपने अधीनस्थ ओमप्रकाश साव के माध्यम से बारीडीह बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान में छुपा दी थीं। पुलिस ने वहां से हथियार एवं गोलियां बरामद कर ली हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपी शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन छापेमारी की जा रही है।
Also read: कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सुनील शेट्टी का बड़ा बयान, कहा:कश्मीर में मनाएं…
Also read: ज्वेलरी शोरूम से सोने से भरा बॉक्स उड़ा ले गये चोर, CCTV खंगाल रही पुलिस