रांची : राजधानी रांची में क्रिसमस की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. देर रात लगभग ढाई बजे के आसपास अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और स्कार्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए पहुंचे और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: