चक्रधरपुर: अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पत्रकार सुदामा प्रधान और उनके करीबी काशी साहू नामक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग के असंतलिया बाज़ार के पास हुआ। सुदाम प्रधान एक स्थानीय अखबार में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मामले में दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई।

इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हादसे एक साजिश नजर आ रहा है। हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। कहा कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है। उस ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। घटना से पूरे शहर व पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इस घटना से काफी दुखी है। सुदाम प्रधान जाने-माने पत्रकार होने के साथ ही एक समाजसेवी भी थे। उनके निधन से ना सिर्फ हमने एक मुखर पत्रकार खो दिया बल्कि हमेशा समाज के उत्थान के लिए लड़ने वाला एक योद्धा भी खो दिया।

Share.
Exit mobile version