Joharlive Desk
भागलपुर। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चा समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।मृतक की पहचान बगड़ी गांव निवासी गाढ़ो यादव के पुत्र सुमित कुमार (08) के रुप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विनोबा गांव के निकट बाढ़ के पानी में डूबकर लखन मंडल (62) की मौत हो गई। मृतक बुधवार की रात मवेशी लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बाढ़ के पानी के डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।