कोडरमा: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर दिखा है. कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र मेंरॉयल होटल के पास सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मनोहर तुरी और लखन तुरी के रूप में की गई है. मनोहर तुरी झुमरी तिलैया के असनाबाद का रहने वाले बताए जा रहे हैं तो वहीं लखन तुरी चौपारण के पडरिया के रहने वाले थे. बताया
जाता हैं कि दोनों रिश्ते में साला बहनोई थे.
जानकारी के अनुसार दोनों साला बहनोई अपने किसी रिश्तेदार के यह दाह संस्कार में सपही के ढोढाकोला गए हुए थे. दाह संस्कार खत्म होने के बाद वे अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान डोमचांच के रॉयल होटल के पास डोमचांच की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे तो उन्हों ने पाया कि मनोहर तुरी की मौत हो चुकी है. वहीं लखन तुरी गंभीर रूप से घायल है. आनन फानन में लोगों ने लखन तुरी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. लेकिन रांची जाने के दौरान ही लखन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
फिलहाल घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यहां के लोगों का कहना है कि डोमचांच, नवलशाही में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोगों की जान जाती रहती हैं. लोगों का कहना है कि इस इलाके में पत्थर की कई खदाने हैं और यहां से हर रोज सैकड़ों गिट्टी लदे ट्रक भेजे जाते हैं. ऐसे में
कोडरमा घाटी के बागीतांड चेक नाका बंद होने की वजय से गिट्टी लदे ट्रक बिहार जाने की होड़ में आपाधापी करते हैं और ऐसे में ट्रक तेज भगाने के चक्कर मेंलोग हादसे का शिकार हो जाते है.
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
This website uses cookies.