धनबाद: कोयलांचल धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में गुरुवार की सुबह अवैध खनन के दाैरान अचानक चाल धंस गई. जिसमें दो लोगों के मौत होने की खबर है, वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसे में जिनकी मौत होने की खबर है, उनमें से एक कमारडीह का रहनेवाला है. जबकि दूसरा मुगमा क्षेत्र का रहनेवाला बताया जा रहा है. वहीं जख्मी व्यक्ति कमारडीह का रहनेवाला है, जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा हादसे में जिनकी मौत हुई उनके साथियों ने उनके शव को मलबे से बाहर निकाला और शव को लेकर फरार हो गए हैं.
हालांकि निरसा पुलिस इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर रही है. पहले भी में निरसा में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान 12 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन प्रशासन ने महज 5 लोगों की मौत की ही पुष्टि की थी. साथ ही प्रशासन ने किसी अवैध उत्खनन की बात ना कर कहा था कि यह हादसा कोयला चुनने के दौरान हुआ था.