पलामू। जिला के सदर थाना क्षेत्र के भूसही में कुआं में डूबने से दो युवक की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य युवक बेहोश हैं। घटना की जानकारी के मिलने पर सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार युवक कुआं में शराब छुपा कर रखते थे। एक युवक शराब निकालने के दौरान कुआं में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए एक और युवक भी डूब गया। दोनों को बचाने के लिए तीन चार अन्य युवक भी कुआं में गए लेकिन सभी बेहोश हो गए। मृतकों की पहचान विदेशी सिंह और रामचंद्र चौधरी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने एक तो निकाल लिया लेकिन एक शव कुआं में ही है।