Joharlive Team
रांची। बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में देर रात बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया है। घटना देर रात शनिवार की है। गंभीर अवस्था में युवक का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी विरेंद्र कुमार को सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्सर सवार तीन युवक ओरमांझी के तरफ से रांची आ रहे थे। वही विपरीत दिशा से राहुल बस रांची की ओर से ओरमांझी के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बीआईटी मिश्रा ओपी क्षेत्र के पास राहुल बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक को टक्कर मार दिया। इस मौके पर बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में ले लिया है। वही बस चालक के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।