Johar live desk: गुजरात पुलिस की स्टेट मॉनिटरिंग सेल (SMC) ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई से वलसाड के वापी में ड्रग्स डिलीवरी करने आए थे, जहां पुलिस ने उनके पास से 252 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गुजरात पुलिस अब राज्य के भीतर ड्रग्स सप्लाई पर कड़ी नजर रख रही है। यह एसएमसी को पुलिस स्टेशन का स्थायी दर्जा मिलने के बाद दूसरा बड़ा मामला है, जिसमें विदेशी तस्करों से करोड़ों की ड्रग्स बरामद हुई है। पिछले महीने भी एसएमसी ने 1.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ एक नाइजीरियन महिला को पकड़ा था।सूचना के आधार पर पुलिस ने वलसाड के वापी में छापा मारा और एक टैक्सी से दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान केलीचीकु फ्रांसिस और अकीमवानमी डेविड के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र में रह रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंबई से वलसाड के वापी में ड्रग्स डिलीवरी करने आए थे। पुलिस ने उनके पास से 252 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
Read also: HC ने आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति रद्द करने के आदेश पर लगायी रोक
Read also:रूस से स्वदेश लौटा मृतक रवि कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर, गढ़वा में होगा अंतिम संस्कार
Read also: नशा करते तीन लड़के गिरफ्तार, देशी पिस्टल और गो’लियां जब्त
Read also:देश के जवान को जेल भेजना जुगसलाई पुलिस को पड़ा भारी, DGP अनुराग गुप्ता ने दिया जांच का आदेश
Read also:स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान, बिहार में अगले 1 साल में बनेंगे 1500 अस्पताल…
Read also:बिहार विस : राष्ट्रगान विवाद पर हंगामा, विपक्ष ने CM से इस्तीफे की मांग की