रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआइए) रांची की टीम ने 15 लाख के इनामी नक्सली अमन गंझू और 10 लाख के इनामी मुनेश्वर गंझू उर्फ मुंशी को रिमांड पर लिया है।
दोनों को एनआईए ने 25 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। नक्सली अमन गंझू संगठन में शामिल अन्य नक्सलियों और लुकइया मोड़ के समीप हुई घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। वह औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है। वहीं दूसरी ओर एक दूसरे नक्सली केस में मुनेश्वर गंझू से पूछताछ की जा रही है। वह लातेहार जिला के चंदवा का रहने वाला है। उससे भी घटना में शामिल साथी नक्सलियों और केस में फरार अन्य नक्सलियों के ठिकाने और घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ जारी है।
लातेहार के चंदवा में लुकैया मोड़ पर नवंबर 2019 की रात पुलिस गश्ती दल पर हमला कर एक एएसआई और होमगार्ड के तीन जवानों की हत्या के बाद हथियार लूटकर फरारी मामले में एनआईए ने दोनों को रिमांड पर लिया है।