दंतेवाड़ा: मंगलवार को नक्सली गश्ती सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया. डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बीजापुर बॉर्डर इलाके में मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. तलाशी के दौरान पुलिस ने दो नक्कल डस्टर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल, गमपुर के जंगल में हुई. डीजीपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि मुठभेड़ में एक पुरुष माओवादी और एक महिला माओवादी का शव बरामद किया गया है और उनकी पहचान की जा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि 18 मार्च को किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गमपुर के जंगल में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स (बीएफआर) दंतेवाड़ा और सीआरपीएफ बटालियन 111, 230 और 231 की यंग प्लाटून ने संयुक्त प्रयास में नक्सल विरोधी अभियान चलाया, जिसमें दो नक्सली मारे गए.

ये भी पढ़ें: सीबीआई की एसीबी टीम के हथे चढ़े आम्रपाली परियोजना के ओवरसियर रामभजु व अशोक राम

Share.
Exit mobile version