Joharlive Team
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में मुन्नाराम पोडियाम और पोज्जा माड़वी शामिल है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डाॅ अभिषेक पल्लव ने दी। उन्होंने कहा की कुआकोंड़ा थाना क्षेत्र के जियाओडता इलाके में दो लाख रूपए के इनामी नक्सली प्लाटून 24 सेक्शन ए सदस्य पोज्जा माड़वी को गिरफ्तार किया। इसके पास से झोले में रखा 2 किलोग्राम वजनी टिफिन बम डेटोनेटर सहित व वायर बरामद हुआ।
वहीं गीदम थाना क्षेत्र के छिंदनार इलाके से एक लाख के इनामी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर मुन्नाराम पोडियाम को गिरफ्तार किया गया। इससे नक्सली बैनर, पोस्टर, नक्सल साहित्य बरामद हुए।