Joharlive Team

बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के सेमरा तथा चिउटाहां थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में छुपे हैं। इसकी सूचना के बाद से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस द्वारा जंगलों में छापेमारी की जा रही थी। पुलिस के आने की भनक लगते ही नक्सली अपने गांव वापस लौट गए। इसके बाद गांव में छापेमारी की गयी तब दो नक्सली बसंती उरांव और रामाकांत राय को गिरफ्तार कर लिया गया। नक्सली बसंती उरांव चिउटाहां थाना क्षेत्र के ढोलबजवा तथा रामाकांत राय सेमरा थाना क्षेत्र के परोरहा गांव का रहने वाला है।
अपर पुलिस अधीक्षक अभियान धर्मेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली कुख्यात नक्सली संगठन के प्रमुख रामबाबू उर्फ राजन दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार नक्सली बसंती उरांव के पास से चार डेटोनेटर और रमाकांत राय के पास से तीन डेटोनेटर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। पुलिस गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है। दोनों नक्सलियों की पुलिस को कई उग्रवादी घटनाओं में लंबे समय से तलाश थी।

Share.
Exit mobile version