Joharlive Team
रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित किशोरगंज-1 में प्रगति प्रतीक क्लब के सामने 6 फरवरी 2020 को हुए मुकेश कुमार जालान हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रोहित और राजा शामिल है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी कोतवाली अजित कुमार विमल के नेतृत्व में गठित टीम को यह उपलब्धि मिली है।
दोनों अपराधियों को पुलिस ने बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए 3 लाख में सुपारी देने की बात को भी बताया है। हालांकि, इस हत्याकांड में तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसमें शूटर और दो अन्य युवक शामिल है।
क्या है मामला
महिंद्रा फाइनेंस कर्मी मुकेश कुमार जालान की 2 फरवरी की रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। गोली मारने के बाद अपराधी हरमू रोड होते हुए भागे थे। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और आनन-फानन में इलाज के लिए सेवा सदन अस्पताल ले गया था। जहां इलाज के दौरान मुकेश कुमार जलन की मौत हो गई थी। अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं होने के कारण अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन हुआ था। जिसके बाद से पुलिस टीम लगातार अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही थी। हालांकि इस मामले में तत्कालीन थानेदार संजय कुमार ने अपने गुप्तचरो के माध्यम से आखिरकार एक अपराधी विकास कुमार साह उर्फ बबलू को 2 दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। जिसके बाद विकास ने पूरे मामले का उद्भेदन किया और हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों का नाम पुलिस को बताया था।