Joharlive Team
गिरिडीह। जिला प्रशासन ने केंद्रीय कारा में छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान दो मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. यह कार्रवाई एसडीएम प्रेरणा दीक्षित और एसडीपीओ कुमार गौरव की अगुवाई में की गयी है. इस दौरान सभी वार्डों को खंगाला गया है.केंद्रीय कारा में छापेमारीबताया जाता है कि बुधवार की सुबह डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम की अगुवाई का जिम्मा एसडीएम और एसडीपीओ को दिया गया. केंद्रीय कारा के अंदर टीम की एंट्री अहले सुबह तीन बजे ही हो गई. तीन बजे से सुबह 6:30 तक एक-एक वार्ड को खंगालने का काम किया गया. इस छापेमारी के दौरान मोबाइल, एक कैंची समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं.
पूर्व वार्ड पार्षद के ब्लॉक से मिला मोबाइल
टीम ने जब वार्डों को खंगालना शुरू किया तो जिस ब्लॉक में नगर निगम क्षेत्र के पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद ( शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद) बंद था. उस ब्लॉक से दो मोबाइल मिले हैं।
डीसी-एसपी भी पहुंचे
सुबह लगभग 7 बजे डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू भी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने जेल के अंदर निरीक्षण किया. छापेमारी में क्या-क्या मिला है. किनके वार्ड से क्या मिला. मोबाइल अंदर कैसे आया, तम्बाकू पदार्थ भी कैसे पहुंचा इसकी विस्तार से जानकारी मांगी गई. अधीक्षक और जेलर से भी डीसी ने पूछताछ की. वहीं जेल की सुरक्षा की भी जानकारी ली गई.
गार्ड का दुःसाहस
इस छापेमारी के दौरान एक हैरान करने वाली बात भी सामने आई है. बताया जाता है कि सुबह में जब एसडीएम और एसडीपीओ की अगुवाई में टीम कारा पहुंची तो लगभग 15-20 मिनट तक मुख्य द्वार खोला ही नहीं गया. अब इस मामले को डीसी-एसपी ने गंभीरता से लिया है. संभवतः जिस गार्ड ने यह हिमाकत की है, उस पर कार्रवाई हो सकती है.
टीम में शामिल अधिकारी
छापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय वन बिनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार, महतोडीह पिकेट प्रभारी शम्भूनाथ सिंह, जिला और आईआरबी के जवान शामिल थे.