जमशेदपुरः शनिवार को सोनारी थाना क्षेत्र के कदमा-सोनारी लिंक रोड एलआईसी मैदान के पास तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे बाइकसवार दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मारे गए दोनों छात्र दशवीं के छात्र थे. उनक परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. हादसे के शिकार हुए दोनों में से एक की पहचान सोनारी के प्रसन्नजीत गांगुली जबकि दूसरे की पहचान रामजनमनगर के विशाल गोप के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि छात्र काफी तेज गति से बाइक चला रहे थे. उसी वक्त उनकी बाइक अनियत्रित हो कर पोल से टकरा गई. जिससे दोनों दूसरी ओर गिर गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से दोनों छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.