लातेहार। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर सदर थाना क्षेत्र के बेंदी गांव के पास से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनमें लेस्लीगंज निवासी प्रतुल कुमार कच्छप और मनिका निवासी कारदीप उरांव शामिल हैं।
इस संबंध में लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बेंदी गांव के आसपास जमे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस ने गांव के स्कूल के पास दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा।
दोनों को हिरासत में लेकर छानबीन की तो उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 6 गोली तथा उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पर्चा बरामद हुआ।
पूछताछ के क्रम में बताया कि वे लोग पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सदस्य हैं। लेवी वसूलने के लिए गांव में आए थे। पूछताछ के क्रम में उग्रवादियों ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी पुलिस को दी है। दोनों उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।