Joharlive Team

रांची/लातेहार। लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के कमांडर राकेश गंझू उर्फ विराज की पत्नी प्रियंका देवी समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है। एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने चटनाही चौक से लेवी वसूलने से पूर्व पकड़ा है। हालांकि, इस कार्रवाई में एक महिला उग्रवादी समेत दो चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार महिला उग्रवादी प्रियंका देवी देवी उर्फ सुषमा देवी कमांडर राकेश गंझू उर्फ विराज की पत्नी है। वहीं दूसरा गिरफ्तार उग्रवादी कमलेश यादव है। जो डूरुआ लातेहार का रहने वाला है। उक्त जानकारी एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी प्रशांत आनन्द को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर राकेश उर्फ बिराज व्यवसायियों व ठेकेदारों से लेवी की मांग कर रहा है, लेवी की राशि उगाही करने अपने सदस्यों को लातेहार भेजने वाला है। सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई जिसमें सफलता मिली। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी का पैसा व मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार महिला उग्रवादी प्रियंका उर्फ सुषमा देवी के निशानदेही पर रांची स्थित किराए के मकान से जमीन के कागजात, राकेश गंजू विराज के नाम से कोई पहचान पत्र समेत अन्य सामान बरामद किए गए। अभियान में पुलिस ने नकद 24300 लेवी का पैसा, 10 मोबाइल फोन, राकेश गंझू उर्फ विराज के नाम से 11 पहचान पत्र, जमीन संबंधी कागजात, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, नक्सली साहित्य, टीएसपीसी संगठन का नोटबुक, 460 रुपये नेपानी करेंसी, राडो घड़ी समेत अन्य सामान बरामद किए गए।

माओवादी, टीएसपीसी, अमन साहू व जेजेएमपी के संगठन के लिए काम करती हैं गिरफ्तार महिला उग्रवादी

Share.
Exit mobile version