रांची/ गुमला : पुलिस ने जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों उग्रवादियों की गिरफ्तारी पुसो थाना क्षेत्र से की गयी है. गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर विजय उरांव उर्फ अमृत उरांव और बादल लोहरा उर्फ राहुल लोहरा के नाम शामिल हैं.
पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, दो चक्र गोली, एक मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किये हैं.