बोकारो : बोकारो में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बोकारो स्टील सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी साजिद अंसारी और वकील अंसारी बोकारो जिला के चास थाना के भवानीपुर और पिंडराजोड़ा थाना के मोहनडीह का रहने वाला है. बता दें कि बोकारो सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की गई. इस संबंध में सिटी डीएसपी ने बताया कि 11 सितंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर महिला से सोने की चेन छीन ली थी. पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. वहीं दोनों की निशानदेही पर तीन चेन बरामद किया गया है.
वहीं उनके पास से ₹17100 नगद, दो मोटरसाइकिल के अलावा इलेक्ट्रानिक वजन मशीन भी बरामद किया गया है. सिटी डीएसपी ने कहा कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नशा करने और घर चलाने के लिए ये लोग चोरी-छिनतई करते है. बाहर जाकर सामान बेच आते हैं. ये अपराधी शाम में घूमने वाली महिलाओं को टारगेट करते हैं. साथ ही कहा कि ये लोग बोकारो स्टील थाना के अलावा अन्य थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना में शामिल है.