Siwan : स्कॉर्पियो के भाड़ा को लेकर हुए किचकिच के बाद दो मौलानाओं को छुरा मार दिया गया। एक मौलाना दिलशाद की मौत हो गयी, वहीं दूसरे मौलाना अब्दुल बारी बेतरह जख्मी हैं। मृतक दिलशाद गोपालगंज जिले का रहने वाला था। वहीं, जख्मी अब्दुल बारी का घर दरौंदा में है। इस दुस्साहसिक वारदात को सिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रपाली गांव में अंजाम दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात दिलशाद और अब्दुल ट्रेन से उतरकर एक स्कॉर्पियो को किराये पर लिया। दोनों को मंद्रपाली गांव जाना था। दोनों स्कॉर्पियो से मंद्रपाली गांव के पास पहुंचे। इसी बीच भाड़ा को लेकर ड्राइवर के साथ दोनों का झगड़ा हो गया। तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ लफड़ा मारधाड़ तक पहुंच गया। इल्जाम है कि स्कॉर्पियो में मौजूद ड्राइवर के दोस्त ने दोनों पर छुरा से ताबड़तोड़ वार कर दिया। तभी ड्राइवर के कुछ और पहचान के लोग वहां पहुंच गये और सभी ने मिलकर दोनों मौलाना पर धावा बोल दिया। मार के बाद दोनों बेसुध हो गये। हमलावरों ने दोनों को मृत समझ गाड़ी ने बाहर फेंक दिया और फरार हो गये। उधर से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब खून से लथपथ दोनों शख्स पर पड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दिलशाद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बेतरह जख्मी अब्दुल का इलाज चल रहा है।
वारदात की फैली खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सिवान के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने मीडिया को बताया कि मंद्रपाली में दो लोगों को छुरा मारने की खबर मिली है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। दो लोगों को कस्टडी मे लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Also Read : लड़की बनकर रील बनाने पर मां ने फटकारा, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम…
Also Read : दुमका में आज JMM का 46वां स्थापना दिवस समारोह, CM समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
Also Read : पांच दुर्लभ योग में मनेगी सरस्वती पूजा, विवाह के लिए भी अति शुभ
Also Read : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा रिमांड में कर गया एक नया खुलासा, तीन राज्यों से मिल रही मदद