Joharlive Team
चतरा। जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के धनगड्डा घाटी इलाका में मुरवे मोड़ पर आज सुबह ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पर सवार मजदूर ईट लेकर टंडवा थाना क्षेत्र के नवादा गिद्दी गांव से सिमरिया जा रहे थे। इसी दौरान धनगड्डा घाटी के मुरवे मोड़ में विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने ट्रैक्टर चालक को चकमा दे दिया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घठना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची रेफर कर दिया है। मृ़तकों की पहचान प्रकाश गंझू और सोनू घांसी के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।