लातेहारः बाराती वाहन और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को मनिका में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
लातेहार में रोड एक्सीडेंट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुचिला गांव से सवारी गाड़ी से बारात मनिका थाना क्षेत्र के पल्हेया गांव जा रही थी. इसी बीच नामुदाग गांव के पास बाराती वाहन अचानक असंतुलित हो गई.
बेकाबू वाहन ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को चपेट में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार रामेश्वर यादव (20 वर्ष) और बाराती वाहन पर सवार नंदकेश्वर राम (45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मोटरसाइकिल सवार प्रिंस कुमार और बाराती विनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को मनिका अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया और उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को रेफर कर दिया.
वहीं घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
दरअसल नामुदाग गांव के पास सड़क पर एक हाईवा खराब हालत में खड़ा था. बारात लेकर जा रहे वाहन की गति भी काफी तेज थी.
अचानक सड़क पर हाईवा खड़ी देख बाराती वाहन असंतुलित हो गया और मोटरसाइकिल को चपेट में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.